जनवरी को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज सैफ अली खान की वेब सीरीज ’ताण्डव’ का पूरे देश में विरोध हो रहा है। एक तरफ भाजपा के कई नेता सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को पत्र लिखकर फ़िल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं।
वहीं भाजपा के बाद श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने भी फ़िल्म का विरोध जताया है। इसी कड़ी में करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राज शेखावत ने सूचना एंव केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को खत माध्यम से बयान जारी कर कहा कि “वेब सीरीज में धार्मिक व जातीय आदि भावना को आहत करने वाले कुछ दृश्यों को लेकर विरोध दर्ज किए जा रहे हैं, जिसके सम्बंध में जो भी आपत्तिजनक है उन्हें हटा दिया जाना उचित होगा ताकि देश में कहीं भी शान्ति, सौहार्द व आपसी भाईचारे का वातावरण खराब न हो।” राष्ट्रीय प्रवक्ता पिन्टू बन्ना ताल ने बताया कि करणी सेना पहले सरकार से ऐसे लोगो पर कार्रवाई करने की मांग करती है। इस दूषण को रोकने का प्रबंध करे ओर देश युवाओं को भटकाने ओर संसार विहीन बनने के इस षड्यंत्र को नाकाम करे। अगर सरकार ऐसे लोगों पर कारवाई नही करती है। तो करणी सेना अपने कानून से काम करेगी है। जो जैसी भाषा मे समझेगा वैसे समजाया जाएगा।