संविधान निर्माता भारतरत्न डॉ. बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की 130वीं जन्म जयंती कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए भावनगर मंडल पर सादगीपूर्ण तरीके से एवं कोरोना प्रोटोकाल की अनुपालना करते हुए मनाया गया। डॉ. बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल, 1891 को हुआ था। भावनगर रेलवे मंडल कार्यालय में 14 अप्रैल को छुट्टी होने के कारण 15 अप्रैल (गुरूवार) को आंबेडकर जयंती मनाई गई। मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रतीक गोस्वामी ने बाबा साहेब की प्रतिमा के सामने मोमबत्ती जलाया एवं उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री सुनिल आर. बारापात्रे ने भी बाबा साहेब को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
इस अवसर पर मंडल कार्यालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बारी-बारी से कोरोना प्रोटोकाल के नियमों का पालन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस कार्यक्रम का आयोजन स्थापना विभाग द्वारा वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी श्रीमती अरिमा भटनागर के निर्देशानुसार किया गया।