India

कामधेनु आयुर्वेदिक वैलनेस संस्थान का लोकार्पण स्वास्थ्य एवं गृहमंत्री अनिल विज के कर कमलों द्वारा किया जाएगा

चैरिटेबल हेल्थकेयर केन्द्र द्वारा लोग लाभान्वित हो रहे हैं

तावडू/फ़रीदाबाद.16 मई।

कामधेनु संस्थान के संस्थापक पूर्व आईएएस डॉ एस पी गुप्ता के मार्गदर्शन में आगामी 27 मई शनिवार को कामधेनु आयुर्वेदिक वैलनेस संस्थान का लोकार्पण किया जाएगा इस संबंध में कामधेनु संस्थान के मीडिया सचिव सुनील कुमार जांगड़ा ने बताया कि जिला नूंह में तावडू उपमंडल के अंतर्गत गांव बिस्सर अकबरपुर स्थित कामधेनु संस्थान में कामधेनु आयुर्वेदिक वैलनेस संस्थान का लोकार्पण बतौर मुख्य अतिथि स्वास्थ्य एवं गृहमंत्री अनिल विज के कर कमलों द्वारा किया जाएगा।

अगली कड़ी में संस्थान के मीडिया सचिव सुनील कुमार जांगड़ा ने बताया कि कामधेनु आयुर्वेदिक वैलनेस संस्थान के संस्थापक पूर्व आईएएस डॉ एस पी गुप्ता जी के नेतृत्व में लोकार्पण एवं कार्यक्रम होना निश्चित हुआ है और गुरुग्राम विधायक सुधीर सिंगला कार्यक्रम की अध्यक्षता व आशीर्वचन पूजनीय स्वामी योग भूषण जी संस्थापक धर्म योग फाउंडेशन के अलावा अतिविशिष्ट अतिथि सुरेश चौहान अध्यक्ष सुदर्शन न्यूज़ एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि दिनेश रघुवंशी कार्यक्रम का संचालन करेंगे।

कामधेनु संस्थान के प्रांगण में चैरिटेबल हेल्थकेयर केन्द्र के माध्यम से विभिन्न स्तर की गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोग लाभान्वित होते रहे हैं क्योंकि यहां पर चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर की देखरेख में पूरी व्यवस्था उपलब्ध है और आपको बता दें कि विशेष तौर पर संस्थान द्वारा तैयार किए गए उत्पादों से लॉकडाउन के दौरान कोविड-19 से पीड़ित हजारों लोग भी लाभान्वित हुए क्योंकि लंबे समय से यहाँ पर कुछ ऐसे उत्पादों का निर्माण भी किया जा रहा है जो एक बीमारी के साथ लगभग 140 बीमारियों को नष्ट करने की क्षमता रखते हैं और विभिन्न उत्पादों द्वारा विभिन्न स्तर पर कुशलतापूर्वक कोई भी अस्वस्थ व्यक्ति पूरी तरीके से नियमानुसार सेवन करने पर स्वस्थ हो जाता है

इसमें प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नहीं क्योंकि पीड़ित व्यक्ति पूरे तरीके से स्वस्थ हुए हैं जो कामधेनु संस्थान मैं श्रद्धालु के रूप में समय-समय पर गौ माता की सेवा करने के लिए तत्पर हैं यह सब गौ माता की कृपा है।

इस अवसर पर कामधेनु आयुर्वेदिक वैलनेस संस्थान के लोकार्पण के भव्य कार्यक्रम में देश के पूजनीय साधु-संतों के अलावा देश के विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिष्ठित महानुभाव और कामधेनु संस्थान के श्रद्धालुओं सहित सामाजिक कार्यकर्ता/क्षेत्रीय नागरिक/महिलाएं शामिल होंगे।

रिपोर्ट सत्यम नागपाल हरियाणा

GExpressNews | The latest news from India and around the world. Latest India news on Bollywood, Politics, Business, Cricket, Technology and Travel.

Related Posts

ગુજરાત યુનિવર્સિટીના ૭૨ મા દીક્ષાંત સમારોહમાં ૫૧,૬૨૨ વિદ્યાર્થીઓને પદવી,ડિપ્લોમા અને પ્રમાણપત્રો અર્પણ કરાયા

ગુજરાત યુનિવર્સિટીના ૭૨ મા વાર્ષિક દીક્ષાંત સમારોહમાં વિવિધ વિદ્યાશાખાઓના ૫૧,૬૨૨…

1 of 13

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *