India

मदर डे के उपलक्ष में छात्र एवं विजयी प्रतिभागी हुए सम्मानित

यमुनानगर
मदर डे के उपलक्ष में आईएमसी द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन कर जहां मदर्स डे के महत्व को विस्तार से बताया गया वह पिछले दिनों विश्व हास्य दिवस के मौके पर आयोजित सेल्फी विद स्माइल के विजेता तथा गत दिवस आए कक्षा 10 एवं 12 परीक्षा परिणाम में शानदार उपलब्धि हासिल करने वाले क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।

इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि जादूगर नवल राणा अजूबा ने सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और छात्रों से आह्वान किया कि वह हमारे देश की धरोहर है और उन्हें अच्छे से मेहनत करके देश के अच्छे नागरिक बनने के लिए प्रयास करना है।

नवल राणा ने कहा कि आज के बच्चे हैं कल का भविष्य है और इन छात्रों के पास केवल यही 4 वर्ष है जब इन्हें मेहनत करनी है और इसके बाद तो इन्हें अपना भविष्य बनाना है और यह भविष्य तभी बनेगा जब अभी इन छात्रों द्वारा दिल लगाकर मेहनत की जाएगी।

इस मौके पर सेल्फी विद स्माइल कॉन्टेस्ट के विजय प्रतिभागियों जिनमें क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल करने वाले एवं सांत्वना पुरस्कार हासिल करने वाला को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में रेनू त्यागी प्रथम, डॉ अभय एवं अविका द्वितीय तथा पूजा तीसरे स्थान पर रही थी।

इसके अतिरिक्त सांत्वना पुरस्कार के लिए सीमा शर्मा, प्रियंका विक्रम, प्रोफेसर रिचा खरबंदा, कविता पांडे, डॉक्टर पायल तथा भारत भूषण बब्बू एवं भाविका को निर्णायक मंडल द्वारा चुना गया था जिन्हें मदर डे के उपलक्ष में सम्मानित किया गया।

निर्णायक मंडल में अभिनेता शाहबाज खान, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुमन बहमनी, सामाजिक कार्यकर्ता इंदु गुप्ता तथा अध्यापिका प्रियंका त्यागी शामिल थे। जिन छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया उनमें मुख्य रूप से स्पर्श, अभिनव, अक्षित, विधु, निहार, विनायक राय तथा अक्षिता त्यागी शामिल थे।

इन सभी ने सीबीएसई बोर्ड से कक्षा 10 एवं 12 में सफलता हासिल की थी। इसके अतिरिक्त आईसीएसई बोर्ड से कक्षा 10 में शानदार सफलता हासिल करने वाले आदि वशिष्ठ तथा नंदनी त्यागी को भी जल्द ही आईएमसी द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर आईएमसी अध्यक्ष विरेंद्र त्यागी ने बताया कि समय-समय पर इस प्रकार के आयोजन किए जाते हैं ताकि आईएमसी अपना सामाजिक दायित्व भी निभा सके।

मौके पर पंडित विप्लव शास्त्री, सुरेश कुमार, मंगतराम ढींगरा, राहुल कोहली, अरविंद शर्मा, अजय त्यागी, परीक्षित त्यागी, सत्यम नागपाल, तिलक अरोड़ा, छोटा त्यागी, अवतार चुग एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

रिपोर्ट सत्यम नागपाल हरियाणा

GExpressNews | The latest news from India and around the world. Latest India news on Bollywood, Politics, Business, Cricket, Technology and Travel.

Related Posts

1 of 13

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *