Breaking NewsLatest

कोरोना महामारी में लोगों के लिए ‘देवदूत’ बन कर मदद कर रहे ये युवा – “पिन्टू बन्ना ताल व राजपाल सिंह”

सूरत, देश में कोरोना वायरस बहुत तेजी से लोगों को अपना शिकार बना रहा है। हर एक गुजरते मिनट के साथ कई ऐसे लोग हैं जो ऑक्सिजन, आईसीयू बेड, वैक्सीन और खाने की व्यवस्था करने में असमर्थ हैं। आए दिन लाखों की संख्या में लोग इससे संक्रमित हो रहे हैं। इस संकट के समय में कई सामाजिक संगठन मदद के लिए आगे आए हैं।
सूरत में कोरोना कर्फ्यू के चलते कई लोगों को खाने-पीने की बड़ी दिक्कतें हो गई हैं। कामकाज बंद होने से कई लोगों की कमाई बंद हो गई है। ऐसे में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की युवा टीम माने जाने वाली सूरत की बीइंग बन्ना टीम के पिन्टू बन्ना ताल एंव राजपाल सिंह सोमासी इस साल भी कोरोना महामारी में लोगो की मदद के लिए आगे आए है। यह दोनों अगले साल भी हजारो लोगो को उनके घर तक राशन किट पहुचाई थी और इस साल भी फोन के माध्यम से तुरंत जरुतमंद की हर तरह से मदद के लिए पहुच रहे रहे हैं। कोई भी अनजान व्यक्ति को सूरत में, ऑक्सीजन, प्लाज्मा, ब्लड, ICU बेड की कठिन समस्या होती है। तो इनकी टीम यह सुविधा प्रदान करा रही हैं। कई परिवारों के परिजन इनको इस नेक कार्य के लिए धन्यवाद दे रहे हैं।
इनकी टीम सूरत के सिविल हॉस्पिटल में कोरोना के मरीजो से मिलके उनका हाल चाल लेते है। और उनको खाना और उनके परिवारजनों से वीडियो कॉलिंग के जरिए उनसे बात करवाने का कार्य कर रहे है। कोरोना कर्फ्यू चलते लोगो पास खाने के लिए भी पैसे नहीं हैं। ऐसे लोगों की मदद के लिए ये दोनों नोजवान आगे आए हैं। ओर जरूरतमंद लोगों के लिए खाने-पीने का इंतजाम भी कर रहे हैं।

GExpressNews | The latest news from India and around the world. Latest India news on Bollywood, Politics, Business, Cricket, Technology and Travel.

Related Posts

અંબાજી મંદિરમાં આવેલુ રેલ્વે ટીકીટ સેન્ટર,ઓળખાણ વાળાના કામ જ થાય છે, બીજાં લોકોને ધક્કા ખાવા પડે છે

શક્તિપીઠ અંબાજી માં લોકો દૂરદૂરથી માતાજીના દર્શન કરવા આવે છે. અંબાજી ખાતે આવતા…

1 of 695

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *