

राजस्थान क्षत्रिय राजपुत समाज द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन – 7 का आज गोडादरा के SMC क्रिकेट मैदान पर हुवा आगाज, विशेष अतिथि संगीता बेन पाटिल विधायक लिम्बायत विधानसभा, घनश्याम जी सोनी, जॉइंट कमिश्नर GST, अशोक सिंह जी, अस्सिस्टेंट कमिश्नर कस्टम, मनोज जी ठाकुर, सुपरिटेंडेंट GST, एंव ट्रस्ट अध्यक्ष गायड सिंह चुण्डावत समस्त ट्रस्ट कार्यकारिणी व समाज अध्यक्ष विक्रम सिंह शेखावत व समस्त कार्यकारिणी एंव समस्त समाज के वशिष्ठगण की मौजूदगी में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुवा, पहला मैच राठौड़ वॉरियर्स व कड़ोदरा वारियर्स के बीच खेला गया, जिसमे राठौड़ वारियर्स विजेता रही, दूसरा मुकाबला एस आर इलेवन व रॉयल रजवाड़ी के बीच खेला गया, जिसमे रॉयल रजवाड़ी विजेता रही, तीसरा मुकाबला तुलसी फाइटर व लक्ष्मी वारियर्स के बीच खेला गया, जिसमे लक्ष्मी वारियर्स विजेता रही, चौथा मुकाबला श्री देव इलेवन व हैप्पी बन्ना इलेवन के बीच खेला गया, जिसमे हैप्पी बन्ना इलेवन विजेता रही, दिन का अंतिम पांचवा मुकाबला कड़ोदरा वॉरियर्स व संतराज राइजर्स के बीच खेला गया, जिसमे संतराज राइजर्स विजेता रही, क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले दिन बहुत रोमांचिक मुकाबले देखने को मिले एंव मैदान में काफी संख्या में समाजबंधु मौजूद रहे है, ओर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया,


















