सूरत, भारत के सबसे बड़े सामाजिक संगठन श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना का आज सूरत में दक्षिण गुजरात कार्यालय का शुभारंभ पर्वत पाटिया स्थित पूजन प्लाजा में हर्षोल्लास के साथ सामाजिक दूरी रखते हुए आयोजन किया गया, राष्ट्रीय प्रवक्ता पिन्टू बन्ना ताल ने बताया कि आज सूरत में करणी सेना दक्षिण गुजरात कार्यालय का उद्घाटन मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राज शेखावत जी एंव गुजरात कार्यकारी अध्यक्ष राहुल राजपूत जी के हाथों से किया गया, राज शेखावत जी ने करणी सेना दक्षिण गुजरात की जिम्मेदारी प्रताप सिंह जी दहिया को दी गईं तब से उनकी टीम द्वारा दक्षिण गुजरात मे नई कार्यकारणी का गठन किया जा रहा है, ओर जो भाई अभी तक नही जुडे है उन सभी भाइयो को भी संगठन से जोड़ा जा रहा है, कार्यालय खोलनें से ज्यादा लोग जुड़ेंगे ओर आम जनता की समस्याओं का हल निकालने एंव न्याय दिलाने का कार्य आसानी से कर पाएंगे, आम जनता को कोई भी तकलीफ हो वहां आये और बताए हम हर क्षेत्र के लोगो की मदद करेंगे, हमारे संगठन मे किसी भी प्रकार का पक्षपात भेदभाव नही किया जाता है, लोगो की हर संभव मदद करते आए है और करते रहेंगे,