अग्रवाल महिला सभा यमुनानगर के द्वारा तीज उत्सव मनाया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सुनीता गुर्जर जी धर्मपत्नी शिक्षा व वन मंत्री कवर पाल गुर्जर जी एवं सुखदा अरोड़ा जी धर्मपत्नी विधायक घनश्याम दास अरोड़ा जी ने और बतौर विशिष्ट अतिथि मीरा अग्रवाल जी गुरुजी प्लाई बोर्ड एवं लीला मस्करा जी ने शिरकत की।
कार्यक्रम की शुरुआत अग्रसेन महाराज जी को माल्यार्पण कर और दीपक जलाकर हुई अध्यक्षा मनीषा अग्रवाल ने सभी मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि और आई हुई सभी बहनों का स्वागत किया एवं अपनी सारी टीम का संगठन में अतुलनीय योगदान के लिए सभी को कंपलीमेंट्स देकर उनका आभार प्रकट किया।
कविता अग्रवाल और स्मिता गुप्ता ने मंच संचालन करके पूरे कार्यक्रम को एक माला में पिरो कर रखा रंगारंग कार्यक्रम में कविता अग्रवाल शालू काया संगीता अग्रवाल ने गणपति वंदना की और पूनम गर्ग एवं नीतू सिंघल ने अंताक्षरी और पहेलियां ज्ञानवर्धक गेम खिलाए पायल गर्ग और अंजलि सिंघल ने सुहाग जिन पर गेम खिलाएं अंजली सिंगला शिल्पा गुप्ता आशिमा गर्ग मानसी ने बहुत ही उम्दा नृत्य महिलाओं के बीच रखा।
मोना पूजा सिमी ने पंजाबी गिद्दे से सबका मन मोह लिया रजनी गुप्ता जी ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया तो विनय पूनम शिवानी रेनू मित्तल सबीना ने अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर किया पूरी टीम का उत्साह देखते ही बनता था कार्यक्रम की शोभा में डॉक्टर लकी गुप्ता की तरफ से कुछ गेम्स खेल पाए गए इधर से निधि क्रिएशन की तरफ से भी महिलाओं को टोकन ऑफ लव दिए गए।
जैसा कि राखी रक्षाबंधन पास में है सभी भाई बहनों ने यह संकल्प लिया कि हम सैनिक भाइयों को रक्षाबंधन पर रक्षा सूत्र भेजेंगे। सनराइज पैनल गुरुजी प्लाईवुड एलआरबी प्लाईवुड पंजाब प्लाईवुड का कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा संगठन की तरफ से महिलाओं को घेवर फिल्मी चूड़ियां बिंदी पायल उपहार दिए गए।
अध्यक्ष मनीषा ने बताया इस तरह के कार्यक्रम से समाज में लोगों के बीच जागृति रहती है और सभी बच्चे अपने रीति रिवाज में इंवॉल्व रहते हैं और उनको सीखते हैं कार्यक्रम में कम से कम 300 महिलाओं ने भाग लिया और कार्यक्रम का लुत्फ उठाया
सत्यम नागपाल यमुनानगर हरियाणा