पश्चिम रेलवे के भावनगर मंडल में 21 जून, 2022 को ‘अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस, उत्साहपूर्वक मनाया गया। भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार भावनगर मंडल में सुबह 06.30 बजे से लेकर 07.45 बजे तक योग सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की आरंभ में माननीय रेलमंत्री श्री अश्विनी वैष्णव के प्रसंगोचित उद्बोधन व तत्पश्चात माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 8वें ‘अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस’ के अवसर पर दिये गए संदेश का सीधा प्रसारण किया गया। इसके बाद पतंजलि योग समिति-भावनगर के योग प्रशिक्षक के मार्गदर्शन में अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री कृष्ण लाल के साथ मंडल के रेल अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों को कॉमन योगा प्रोटोकॉल के अंतर्गत आसन, प्राणायाम तथा ध्यान से संबन्धित विभिन्न अभ्यासों का प्रशिक्षण दिया गया। इस “अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस” के अवसर पर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ताडासन, वज्रासन, पवनमुक्तासन, कपालभाती , ध्यान, अनुलोम-विलोम आदि का सुन्दर योगाभ्यास किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा रेल कर्मचारी एवं परिवारजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन वेलफेयर की टीम द्वारा किया गया। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस तरह का योगाभ्यास कार्यक्रम भावनगर मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर भी किया गया।