Latest

डेल्टिक इलेक्ट्रिक स्कूटर ने किया अपने हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर ZG-S का अनावरण देश की जानी मानी इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी डेल्टिक इलेक्ट्रिक स्कूटर ने अपने राजस्थान डिस्ट्रीब्यूटर BPS Electro Wheels पर हाई स्पीड स्कूटर ZG-S का अनावरण किया! इस मौके पर कंपनी के जनरल मैनेजर अनिरुद्ध सक्सेना व रीजनल मैनेजर धनंजय कुमार उपस्थित रहे।

रिपोर्टिंग। आनंद गुरव सूरत

डेल्टिक स्कूटर के राजस्थान डिस्ट्रीब्यूटर प्रहलाद चौधरी ने बताया की मार्केट की डिमांड को देखते हुए कम्पनी ने हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है जिसकी रफ्तार 70 किलोमीटर प्रति घंटा व एक बार चार्ज करने पर 100 किलोमीटर की रेंज है!

व इसके अलावा गाड़ी में डिजिटल स्पीडोमीटर, ट्यूबलेस टायर, एलइडी लाइट, रिवर्स गियर, कीलेस एंट्री, रिमोट लॉक आदि फीचर्स के साथ उपलब्ध है!डेल्टिक स्कूटर आने वाले कुछ दिनों में अपना एक और हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने जा रही है।आपको बता दें कि डेल्टिक इलेक्ट्रिक स्कूटर अब तक मार्केट में लो स्पीड व्हीकल्स रीगल, कोस्टा, ड्रिंक्स व लीजन आदि में लीओन व लेड बैटरी के साथ में काम कर रही हैं!

जिनकी रेंज 60किमी से 120किमी तक है! ये सभी स्कूटर्स शानदार फीचर्स जैसे कि ट्यूबलेस टायर, एलईडी लाइट, डिजिटल डिस्पले, रिवर्स गियर, कीलेस एंट्री, बूट स्पेस, मोबाइल चार्जर, कॉम्बी ब्रेकिंग व डिस ब्रेक आदि के साथ उपलब्ध है। जिसका बहुत ही शानदार प्रदर्शन बाजार में है। स्कूटर्स पर 1 साल से 3 साल तक की वारंटी दी जा रही है। कंपनी ने राजस्थान में पिछले 2 वित्तीय वर्ष में अब तक लगभग 4500 से भी ज्यादा स्कूटर मार्केट में उतार चुकी है।

राजस्थान में अब तक 25 से भी ज्यादा सेल्स एंड सर्विस आउटलेट बन चुके हैं व कंपनी ने इस वित्तीय वर्ष में राजस्थान 100 से भी ज्यादा आउटलेट बनाने का लक्ष्य रखा है! जिसमें कंपनी ने हर जिले स्तर पर मेन डीलरशिप व हर तहसील स्तर पर सब डीलरशिप बनाने का लक्ष्य रखा है।

GExpressNews | The latest news from India and around the world. Latest India news on Bollywood, Politics, Business, Cricket, Technology and Travel.

Related Posts

ગુજરાત માટે ગર્વની ક્ષણ: ઓપરેશન સિંદુરની સફળતા વિશ્વને જણાવનારા કર્નલ સોફિયા કુરેશી મૂળ વડોદરાના છે

વડોદરા, સંજીવ રાજપૂત: ગુજરાતની ધરતીની એક દિકરી, કર્નલ સોફિયા કુરેશી, આજે દેશ…

છત્તીસગઢના ગ્રામીણ ક્ષેત્રના પદાધિકારી અધિકારીઓનું પ્રતિનિધિ મંડળે મુખ્યમંત્રીની લીધી મુલાકાત

ગાંધીનગર, સંજીવ રાજપૂત મુખ્યમંત્રી ભૂપેન્દ્ર પટેલની મુલાકાત છત્તીસગઢ રાજ્યના…

1 of 598

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *