अंकलेश्वर में स्थित द गोरबंद पैलेस होटल में सेंट्रल एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट सिक्योरिटी इंडस्ट्री (CAPSI) तथा सिक्योरिटी एसोसिएशन ऑफ़ गुजरात (SAG) के आहवान पर 40 जितना अलग-अलग सिक्योरिटी एजेंसी के मालिकों ने मिलकर सिक्योरिटी डे सेलिब्रेशन किया एक्स आर्मी यशवंत सिंह के लीडरशिप और श्री प्रमोद पाठक के प्रायोजक सहायता से ओ . पी. सिंह ने मंच संचालन किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि H R के विशेषज्ञ श्री कमल नायक जी ने सरकारी नियमोँ का शतप्रतिशत पालन कर के सुरक्षा कर्मियों के जीवन मे महत्वपूर्ण योगदान करने के लिए सुझाव दिए ।
रश्मिका मिनरल्स एन्ड केमिकल्स पानोली के यूनिट हेड अतिथि विशेष श्री मुकेश मेहता जी ने सुरक्षा गार्ड की सराहना करते हुवे बताया कि हम आप ही के भरोसे फेक्ट्री छोड़ कर घर जातें है यह विश्वास बहुत गहरा है, लुपिन लिमिटेड अंकलेश्वर के सिक्योरिटी एन्ड एडमिन हेड श्री चेतन राठौड़ ने भारत की औधोगिक क्रान्ति में प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड की भूमिका और कैरियर की सम्भावनावों पर बल देते हुवे कहा कि सरकारी सुरक्षा कर्मियों के पास अधिकार और हथियार दोनों है परंतु आप के पास सिर्फ आप का मानशिक और तार्किक शक्ति ही है जो आप को सफल बनाने में सहयोग करती है ।
श्री ओ.पी. सिंह ने प्राइवेट सिक्योरिटी डे के अवसर पर पधारे सभी मेहमान विशेष अतिथिगण होटल कर्मचारी तथा प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिकमीडिया का आभार प्रकट करते हुवे प्राइवेट सिक्युरिटी मालिकों से CAPSI, SAG से जुङने का आव्हान किया।
रिपोर्ट भावेश मुलानी भरूच