सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन मुख्य अतिथि पत्रकार एवं समाजसेवी सुश्री रचना पानधी, रेडियो FM की डायरेक्टर रजत शक्ति , विशिष्ट अतिथि समाजसेवी अमिता गर्ग , स्पेशल अतिथि पूजा चौहान, संस्था की डायरेक्टर डॉ रमा गोयल, अध्यक्ष कल्पना अग्रवाल, सचिव निधि गर्ग द्वारा किया गया।
रमा गोयल जी नें अतिथियों का सत्कार पौधे और माला से किया गया।
मेघा अग्रवाल ने खन खन खनके हाथ मे, गीता जी ने चोली के पीछे एवं मिक्स मंजू जी ने चुडी मजा न देगी, निधि जी ने मेरी बिंदिया तेरी निंदिया, संगीता जी ने बिंदिया चमकेगी, चूडी खनकेगी, मोनिका जी ने चूडी पर जिद पर आई है पायल ने शोर मचाया है पर अपनी-अपनी नृत्य की प्रस्तुति दी।
अनीता जी एवं अमिता जी ने एक शिव भजन गाया।दो वर्गों में तीज क्वीन प्रतियोगिता करवाई गई । 45 आयु से कम और 45 आयु से अधिक। सीमा जी, रुचि, अंजलि, संगीता, भावना एवं राधा ने हाय हाय ये मजबूरी पर ग्रुप नृत्य किया।
कुसुम सिंह एवं उनकी साथी ने एक नृत्य किया।
रिजल्ट
45 आयु से क्रम
मेघा 1
गीता 2
प्रियंका 3
45 आयु से अधिक
अंजलि 1
भावना 2
अंजू जैन 3
अतिथि
हिमानी 1
रंजीत कोर 2
मंच संचालन कल्पना अग्रवाल ने किया।
सभी को गिफ्ट दिए गए। सूक्ष्म जलपान और राष्ट्र गीत से प्रोग्राम संपन्न हुआ।