Latest

मतदाता शपथ” व “मैं भारत हॅू-भारत है मुझमें….” गीत से *”मतदाता जागरूकता अभियान” का हुआ आगाज

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी “स्वीप”श्री विश्वदीप के नेतृत्व में तथा स्वामी आत्मानंद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय – लालपुर (रायपुर) की प्राचार्य अंजुलता सारस्वत के निर्देशानुसार लोकसभा आम निर्वाचन 2024 हेतु “चुनाव का पर्व, देश का गर्व” टेगलाईन से “मतदाता शपथ” व “मैं भारत हॅू-भारत है मुझमें….” गीत के अभिनय से “मतदाता जागरूकता अभियान का आगाज किया गया, लगभग 500 बच्चों को प्रभारी प्राचार्य सुषमा कुलकर्णी ने “मतदाता शपथ” दिलाकर, नये मतदाता को “मतदान” करने हेतु प्रेरित की।

सेजेस-लालपुर (रायपुर ) की प्राचार्य अंजुलता सारस्वत ने पहली बार वोट करने वाले युवाओं से आग्रह कर कहा कि- “मेरा पहला वोट, राष्ट्र के लिए” यह भावना होनी चाहिए, साथ ही लालपुर विद्यालय में “मैं निश्चित रूप से मतदान करता हॅू,” विषय पर क्वीज, चित्रकला, पेंटिंग, श्लोगन प्रतियोगिता के आयोजन की जानकारी दी, ताकि “मतदान” हेतु जन-जागरूकता लाई जा सके। प्रधानपाठक देवेन्द्र अगलावे ने “मेरा वोट-मेरा कर्त्तव्य” एवं मतदान करने जायेंगे भारत के लिये” नारों से मजबूत राष्ट्र के लिए मतदान करने आव्हान किया । बीएड छात्राध्यापक हेमधर साहू ने -”मैं भारत हॅू. भारत है मुझमें ” गीत पर नृत्य व अभिनय से मानव श्रृंखला बनाकर शत-प्रतिशत मतदान करने का संकल्प दिलाया ।

“मतदाता जागरूकता अभियान” के कार्यक्रम में संकुल समन्वयक फ्लोरेंस तिर्की प्राथमिक प्रधानपाठक हरीश कटारे, शिक्षक आकेश सिन्हा प्रमोद कुमार साहू, सुभाष साहू, गोकुल राम साहू, संतोष साहू, रमाशंकर कश्यप, खेलन दीवान, सतीश सोनी, वेदकिरण पटेल, शिक्षिका प्रतिमा अगलावे, महिमा सिंह, पूर्णिमा साहू कविता सरकार, रीता सिन्हा, सुजाता देवांगन, राधा क्षत्रिय, मनीषा गायकवाड, सोनम यादव, श्वेता पिल्लेवार, रंजना वर्मा, एकेश्वरी खेलन दीवान, रिंकू रानी, मधु. एम.एड. छात्राध्यापक राकेश कुमार रजक, राजेश्वरी पटेल, राधिका सोनी, एवं बीएड छात्राध्यापक पावती ध्रुव, चंद्रकला जैन, जसवन्त टोडरे, दुर्गा घरेन्द्र गिरिजा साहू, दीपेश देवांगन, अरविंद कुमार मोदेकर, प्यारेलाल कंवर, नीरज बघेल, ने “लोकतंत्र के पर्व हेतु महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, व बढ़-चढ़कर हिस्सा लिये ।

Related Posts

પંચમહાલ જિલ્લા પંચાયત પ્રમુખ દ્વારા SSC અને HSCની પરીક્ષા આપતા તમામ વિધાર્થીઓને શુભેચ્છાઓ પાઠવવામાં આવી

ગોધરા, વી.આર. એબીએનએસ, ગોધરા(પંચમહાલ):: પંચમહાલ જિલ્લાના ગોધરા તાલુકાના ગોલ્લાવ…

1 of 584

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *