गुजरात और राजस्थान को मंदिरों की भूमि से जाना जाता है। गुजरात के पास पड़ोसी मुल्क राजस्थान की बात की जाए तो राजस्थान में मेवाड़ और मारवाड़ प्रदेश में बहुत से मंदिर आए हुए हैं। उदयपुर जिले के गोगुंदा तहसील में पलासमा गांव में पदमनाथ जी भगवान का प्राचीन मंदिर आया हुआ है। गुजरात और राजस्थान से बहुत सारे भक्त यहां दर्शन करने आते हैं। यहां दर्शन करने से भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है।
पलासमा गांव में प्रभु पदमनाथ जी मंदिर में हर साल छोटे-बड़े कार्यक्रम होते रहते हैं। 5 नवंबर 2022 को शनिवार के दिन पदम नाथ जी मंदिर में विशाल भजन संध्या का कार्यक्रम रखा गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थी के तौर पर 1008 सूरजकुंड वाले अवधेशानंद जी महाराज आ रहे हैं और श्री उपदेश जी राणा पधार रहे हैं। शोभा यात्रा सुबह 10:00 बजे हैं और महा प्रसादी शाम के 5 बजे से शुरू है और शाम के 7:00 बजे बाद भजन संध्या का कार्यक्रम शुरू होने वाला है। सभी भक्तों को इस अवसर पर पधारने का हार्दिक निमंत्रण भेजा गया है।
प्रहलाद पुजारी अंबाजी