सेठ जय प्रकाश पॉलिटेक्निक दामला मैं आजादी के अमृत महोत्सव अभियान के तहत हेल्थ एंड वेलनेस थीम के अंतर गत पॉलिटेक्निक के महिला सेल द्वारा मासिक धर्म एवं व्यक्तीगुत हाइजीन पर एक व्याख्यान कार्यक्रम अयोजित कर वाया गया!
कार्यकर्म के शुभारंभ में पॉलिटेक्निक के प्रिंसिपल अनिल कुमार ने सभी अ तीथियो का अभिनंद व स्वागत किया|व्याख्यान डॉ. पायल, स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं सर्व जागरुक संगठन(Ngo) की संस्थापक, श्रीमती सोनम कम्बोज द्वारा कर वाया गया!
कार्यक्रम के दौरान डॉ. पायल ने व्यक्तिगत साफ-सफाई और मासिक धर्म के बारे में बच्चों को प्रस्तुति द्वार जागरूक किया! कार्यकर्म के अंत में छात्राओं के समक्ष सैनिटरी पैड भी बांटे। विजय यह कार्यक्रम कॉलेज के प्रिंसिपल के द्वारा उनके प्रांगण में किया गया अनिल कुमार ,
कार्यक्रम की समन्वयक कंप्यूटर अभियांत्रिकी डिपार्टमेंट की लेक्चरर ऋचा खरबंदा, वुमन सेल की अध्यक्ष श्रीमती बिंदु वर्मा,सपना सन्ग एवं और बच्चों को जागरूक किया गया हरप्रीत कौर उपस्थित रही !, हरियाणा के यूथ प्रेसिडेंट आशीष थापा, सोनम , मीडिया को , ऑर्डिनेटर मौजूद रहे सत्यम नागपाल ,
रिपोर्ट सत्यम नागपाल हरियाणा