Latest

बिहार में शिक्षक की भर्ती के लिए राह देख रहे उम्मीदवारो के लिए खुश खबर, एक साथ 1,70,461 पदों पे भर्ती

रिपोर्टिंग आनंद गुरव सूरत

शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया 15 जून 2023 से लेके 12 जुलाई 2023 तक कर सकते है उम्मीदवार

बिहार स्कूल शिक्षा विभाग के बिहार लोक सेवा आयोग भर्ती बोर्ड द्वारा शिक्षक के एक साथ 1,70,461 पदो के लिए भर्ती होगी। यह भरती प्रक्रीया प्राईमरी से लेके पोस्ट ग्रैजुएट टीचर के पुरुष और महिला उम्मीदवारो के लिए होगी। शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया 15 जून 2023 से लेके 12 जुलाई 2023 तक कर सकते है। काफी समय से उम्मीदवार शिक्षक भर्ती की राह देख रहे थे। जिनके लिए यह बडी खबर सामने आई है।

एक साथ 1,70,461 पदो पर भर्ती के लिए ईच्छुकम महिला और पुरुष उम्मीदवार बिहार लोक सेवा आयोग की ऑफिशल वेबसाईट बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन  (bpsc.bih.nic.in) पे ऑनलाईन आवेदन निश्चित समय से पहले कर सकते है। सीघी भर्ती के लिए वेबसाईट पे नोटिफिकेशन भी जारी कीया गया है। बिहार में शिक्षक की भर्ती के उम्मीदवारो के लिए आवेदन करने से लेके सैलेरी तक और चयन प्रक्रीया से लेके योग्यता तक की सारी जरुरी जानकारी नीचे विस्तृत से दि गई है।

सबसे ज्यादा प्राईमरी टीचर की भर्ती होगी, 12वी से शुरु होगी पदो की योग्यता
बीपीएससी (बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन) द्वारा कक्षा 1 से 5 तक प्राईमरी टीचर के लिए सबसे ज्यादा 79,943 पदो पे भर्ती होगी। जिसके लिए 12वी पास योग्यता जरुरी है। कक्षा 9-10 सेंकेंडरी टीचर के लिए 32,916 पदो पे भर्ती होगी, जिसके लिए स्नातक प्लस बीएड या बी.एल.एड. की योग्यता जरुरी है और कक्षा 11-12 पोस्ट ग्रैजुएट टीचर के लिए 57,602 पदों पे भर्ती प्रक्रीया होगी। जिसके लिए पोस्टग्रेजुएट प्लस बीएड या बीएलएड की योग्यता जरुरी है।

ईस तरह करे ऑनलाई आवेदन प्रक्रीया
बिहार लोक सेवा आयोग की ऑफिशल वेबसाईट bpsc.bih.nic.in पे जाके बीपीएससी टीचर ओनलाईन फॉर्म लिंक पे क्लिक करे। एक नई विंडो उसके साथ खुलेगी, जिसमे आवेदन फोर्म पहले भरले, ईस के बाद आवेदन शुल्क ऑनलाईन जमा करेले। सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारो के लिए रु. 950 एवं एससी, एसटी उम्मीदवारो के लिए रु. 400 शुल्क निश्चित कीया गया है। ईस के बाज फोर्म सबमिट करके बिहार टीचर एप्लिकेशन फोर्म का प्रिन्ट आउट ले ले।

ईस नियम के तहत होगी चयन प्रक्रीया
शिक्षक भरती प्रक्रीया के तहत 18 से लेके 35 आयु सीमा तक के उम्मीदवार भर्ती प्रक्रीया में हिस्सा ले सकते है। हालाकी मानदंडो के अनुसार आयु में छूट मिलेगी। चयन प्रक्रीया के तहत लिखित परीक्षाच होगी उसके बाद मेरिट सूची और दस्तावेज सत्यापन कीया जाएगा। आवश्यक दस्तावेज में एजुकेशन सर्टिफिकेट, पहचान पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जन्म तिथी प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साईड फोटो एन्ड रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र की जरुरत रहेगी।

सातवें वेतनमान के आधार पे भुगतान
चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को बिहार सरकार द्वारा प्रतिमाह सातवां वेतनमान के आधारा पर वेतन भुगतान जिया जाएगा। 5,200 से लेके 20,200 रुपया प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।

GExpressNews | The latest news from India and around the world. Latest India news on Bollywood, Politics, Business, Cricket, Technology and Travel.

Related Posts

ગાંધીનગરના મહાત્મા મંદિરમાં ગુજરાત અને જાપાનના શિઝુઓકા પ્રીફેક્ચર વચ્ચે મૈત્રીનો નવો સેતુ રચાયો

ગાંધીનગર, સંજીવ રાજપૂત: મુખ્યમંત્રી ભૂપેન્દ્ર પટેલે જણાવ્યું છે કે, ગુજરાત અને…

કુંભમેળાને હરીત કુંભ બનાવવા એક થાળી એક થેલા અભિયાનમાં પાલીતાણાથી 1100 થાળી અને 1100 થેલા મોકલવામાં આવશે

આગામી 13 જાન્યુઆરીથી પ્રયાગરાજ ખાતે કુંભ મેળો શરૂ થનારા છે ત્યારે પાલીતાણાથી એક…

સાવરકુંડલા ગાધકડા તેમજ ગણેશગઢ ગામના ખેડૂતોના પ્રશ્નોનું સુખદ સમાધાન કરાવતા તાલુકા પંચાયત પ્રમુખ શ્રી કાછડીયા

અધિકારીઓ અને ખેડૂતો વચ્ચે સુમેળ ભર્યું સમાધાન કરાવી વિકાસને વેગ અપાવતા શ્રી જીતુ…

1 of 568

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *