पत्रकार स्नेह मिलन में सिरोही, जालौर, पाली और अंबाजी से 180 पत्रकार पहुंचे
दादी प्रकाशमणि की 18वीं पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित
पत्रकारों ने लिया नशे से दूर रहने का संकल्प
आबूरोड। ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि की 18वीं पुण्यतिथि (25 अगस्त विश्व बंधुत्व दिवस) के उपलक्ष्य में रविवार को पत्रकार स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया। इसमें सिरोही सहित पाली, जालौर और अंबाजी के 180 पत्रकारों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके मुन्नी दीदी ने कहा कि दादी प्रकाशमणि जी के जीवन का संदेश था निमित्त भाव, निर्माण भाव और निर्मल वाणी। सारा जीवन उन्होंने इन सिद्धांतों पर चलते हुए गुजारा। मैं 13 वर्ष की आयु से दादीजी के साथ रही। मेरा आप सभी पत्रकार भाइयों से यही आहृान है कि परमपिता शिव परमात्मा का दिव्य संदेश जन-जन तक पहुंचाएं। अपनी कलम से लोगों को भगवान का संदेश दें। ताकि उन्हें जीवन में सही रास्ता मिल सके। आप सभी भी अपने जीवन में अध्यात्म और योग को शामिल करें।
आप सभी महान आत्माएं हैं-
अतिरिक्त महासचिव बीके करुणा भाई ने कहा कि मीडिया समाज का आधार स्तंभ है। आप सभी महान आत्माएं हैं कि आपने इस फील्ड काे चुना है। आपके कंधों पर समाज को सही दिशा में ले जाने की महती जिम्मेदारी है। ब्रह्माकुमारीज़ का मीडिया विंग पिछले 35 वर्षों से मूल्यनिष्ठ मीडिया के ध्येय को लेकर सेवारत है। आप सभी का जीवन सुख-शांतिमय हो, आनंदमय हो यही हमारा उद्देश्य है। ब्रह्माकुमारीज़ के निस्वार्थ सेवाभाव, समर्पण भाव का परिणाम है कि आज यह संगठन एक छोटे पौधे से विशाल वटवृक्ष का रूप ले चुका है।
जीवन में जागृति होना जरूरी-
वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका व गीता ज्ञान विशेषज्ञ राजयोगिनी बीके ऊषा दीदी ने कहा कि व्यक्ति के जीवन में जागृति का होना जरूरी है। यदि हमें यह जागृति है कि जीवन में क्या करना है, क्या नहीं करना है तो हम कभी भी गलत रास्ते पर नहीं जा सकते हैं।
आप सभी पत्रकार भाई-बहनें जागृति के साथ अपनी कलम के माध्यम से समाज को सकारात्मक दिशा में जागृत करें और सकारात्मकता को बढ़ाने में अपना योगदान दें। भागदौड़ के बीच कुछ समय निकालकर राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास करेंगे तो मन को असीम शांति मिलेगी और तनाव से दूर रहेंगे। मेडिकल विंग के सचिव डॉ. बनारसी लाल ने सभी पत्रकारों को मेडिकल विंग द्वारा की जा रही सेवाओं के बारे में बताते हुए जीवन में नशे से दूर रहने का संकल्प कराया।
जहां भाव होता है, वहां भावना होती है-
आभार व्यक्त करते हुए पीआरओ बीके कोमल भाई ने कहा कि जहां भाव होता है, वहां भावना होती है। यह स्नेह मिलन आप सभी से मिलने का एक जरिया होता है। परमात्मा के घर में आप सभी आए यह परम सौभाग्य की बात है।
यह भगवान का घर, आप सभी का घर है। बीके पुष्पेंद्र ने कहा कि दादी प्रकाशमणि जी का पत्रकार बंधुओं से विशेष लगाव और प्रेम था। इसी उपलक्ष्य में हर वर्ष स्नेह मिलन आयोजित किया जाता है। आप सभी का ब्रह्माकुमारीज़ परिवार में हृदय की गहराइयों से स्वागत है, अभिनंदन है। मीडिया विंग की मुख्यालय संयोजिका बीके चंदा बहन ने मंच संचालन किया।
रिपोर्टर प्रहलाद पुजारी अम्बाजी