इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के 15वें संस्करण के लिए नीलामी हो चुकी है, जिसमें फ्रेंचाइजी टीमों ने खिलाड़ियों पर जमकर पैसा खर्च किया है। पश्चिम रेलवे, भावनगर मंडल के गोंडल रेलवे स्टेशन पर कार्यरत श्री प्रेरक एन. मनकड प्वाइंट्स मैन के पद पर कार्यरत हैं, जिन्हें “पंजाब किंग” टीम ने 20 लाख रूपये में खरीदा है। श्री प्रेरक एन. मनकड ऑल राउंडर खिलाड़ी हैं। वे राइट हैंड बैट्समैन एवं राइट आर्म मिडियम फास्ट बॉलर हैं। वर्तमान में वे सौराष्ट्र से तीनों फार्मेट में खेलते हैं। वे अपने बॉलिंग से बैट्समैन के छक्के छुड़ाने एवं अपनी बैटिंग से बॉलरों के पसीने छुड़ाने में माहिर हैं। मंडल रेल प्रबंधक भावनगर श्री मनोज गोयल, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री सुनिल आर. बारापात्रे, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री आशिष धानिया एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों तथा उनके साथ कार्य करने वाले कर्मचारियों ने प्रेरक एन. मनकड को बधाई एवं अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।

















