शनिवार, 18 दिसंबर
स्कूटर, मोटरसाइकिल रैली
राष्ट्रीय अध्यक्षा आदरणीय श्रीमती रमा गोयल एवम् संरक्षक कमलेश अग्रवाल जी द्वारा हरी झंडी दिखाकर गांधी पार्क से रैली को रवाना किया। सैकड़ों की संख्या में स्कूटर मोटरसाइकिल गांधी पार्क द्वार पर एकत्र हुए जहां पर जोरदार जयघोष किया गया भारत माता की जय वंदे मातरम अटल बिहारी बाजपेई अमर रहे हमारे शहीद अमर रहे । रैली गांधी पार्क मुख्य द्वार से चलकर घंटाघर, पल्टन बाजार, भारती साड़ी के पीछे से श्री राम लीला बाजार भंडारी चौक से झडे जी बाजार कावली रोड बल्लीवाला चौक से होते हुए नाथ पैलेस देहरादून में विश्राम लिया जहां पर सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था की गई थी।
रविवार 19 दिसंबर
कुष्ठ आश्रम सेवा
कुष्ठ आश्रम में 40 किलो आटा, 35 किलो चावल, 10 किलो चीनी, 150 पैकेट बिस्किट, चाय पत्ती एवम् 50 कम्बल दिए।
सोमवार, 20 दिसंबर
कम्बल सेवा एवम् वैक्सिनेशन
कांवली गाव में समाजसेवी जोगिंदर पुंडीर जी के सहयोग से 300 कम्बल जरूरतमंदो को बाटे गए। इस भीषण ठंड में कम्बल लेकर उनके चेहरे की मुस्कान से दिल खुश हो गया।
सहारनपुर चौक स्तिथ पृथ्वीनाथ मंदिर में कोविशिल्ड एवम् कोवैक्साइन की पहली ओर दूसरी डोज लगाने का कैंप लगाया गया। इसमें 65 लोगो को कॉविशिल्ड की दूसरी डोज लगाई गई एवम् 17 लोगो को कोवेक्साइन की पहली डोज लगाई ।
मंगलवार, 21 दिसंबर
अटल क्विज, मासिक धर्म स्वास्थ्य, स्वछता
शास्त्री नगर खाले के मिलन केंद्र पर सुबह 11 बजे अटल बिहारी वाजपेई जी पर एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया । जीतने वाली 10 बालिकाओं को गिफ्ट दिया गया। सभी बालिकाओं को स्वछता एवम् मासिक धर्म स्वास्थ्य के दौरान स्वछता के बारे मैं बताया। सभी को बिस्किट, सैनिटाइजर एवम् सैनिटरी नैपकिन दिया गया।
बुधवार,22 दिसंबर
बुजुर्ग महिलाओं की सेवा एवम् बच्चो को फल
लक्ष्मण चौक स्थित महिला आश्रम में बुजुर्ग महिलाओं को चवनप्राश के डिब्बे के साथ फल सेव ओर कीनू दिया गया । सभी बुजुर्ग महिलाएं बहुत प्रसन्न हुई ओर सबको आशीर्वाद दिए। यह देखकर मन बहुत खुश हुआ कि कुछ माताओं ने फल हमारे सामने ही खाने शुरू कर दिए।
इसके साथ ही वाहा रहकर पढ़ाई कर रहे 60 बच्चो को फल सेव एवम् कीनू, 10 किलो चावल एवम् नहाने का साबुन दिया। साथ ही 1200/- भी दिए।
बृहस्पतिवार, 23 दिसंबर
रक्तदान शिविर
खराब मौसम के बावजूद सास बहू ने, पति पत्नी ने, एक्जीक्यूटिव सदस्यों ने रक्तदान किया। टोटल 30 यूनिट रक्त इकट्ठा हुए। साथ ही काफी नए सदस्य भी बने। प्रदेश संयोजक विकास जी ने स्वयं भी रक्तदान किया।
शुक्रवार, 24 दिसंबर
गौसेवा
इंजिनियर एन्क्लेव फेस 2 स्तिथ गौशाला में गौसेवा की । सभी ने गौ माता को रक्षा सूत्र बांधकर रोटी एवम् गुड खिलाया। साथ ही 1 बोरी हरा चारा एवम् 500/- चोकर के लिए दिए।
शनिवार, 25दिसंबर
श्रद्धांजलि, तुलसी दिवस
अटल सेवा सप्ताह समापन
अटल बिहारी जी को श्रद्धांजली के साथ किया। सभी सदस्यों ने सबसे पहले अटल जी को पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। मंचासीन सभी वरिष्ठ सदस्यों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।
साथ ही तुलसी दिवस भी मनाया गया। उत्कृष्ठ सामाजिक कार्यों के लिए समाजसेवियों को पटका, प्रमाण पत्र एवम् तुलसी का पोधा देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात जलपान के साथ सभा का समापन किया गया। स्थान, तुलसी के पोधो एवम् जलपान की सारी व्यवस्था उत्तराखंड प्रदेश संयोजक विकास कुमार जी द्वारा की गई।
पूरे सप्ताह सभी सदस्यों ने तन मन धन से सहयोग किया। सभी अटल सैनिकों एवम् अटल वीरांगनाओ का बहुत बहुत धन्यवाद। जय हिन्द जय जय अटल।