भावनगर रेलवे मंडल के जूनागढ़ में प्रति वर्ष महाशिवरात्री मेला आयोजित किया जाता है। “महाशिवरात्री मेला” से संबंधित भीड़ को ध्यान में रखते हुए, इस दौरान ट्रेनों में होने वाली भीड़ को ध्यान में रखकर इस मेले में जा रहे यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन द्वारा जूनागढ़-सत्ताधार-जूनागढ़ के बीच विशेष ट्रेन चलायी जाएगी तथा तीन गाड़ियों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे जिसका विवरण निम्नानुसार है:-
जूनागढ़-सत्ताधार-जूनागढ़ मेला स्पेशल ट्रेन –
जूनागढ़ तथा सत्ताधार के बीच 6 दिनों के लिए दिनांक 26.02.2022 से लेकर 03.03.2022 तक “मेला स्पेशल ट्रेन” चलायी जाएगी। उपरोक्त दिनों में यह ट्रेन जूनागढ़ से सुबह 10.40 बजे चलेगी तथा सत्ताधार दोपहर में 12.20 बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में यह ट्रेन सत्ताधार से दोपहर में 13.00 बजे चलेगी तथा जूनागढ़ दोपहर में 14.35 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में तोरणिया, बिलखा, जुनी चावंड़ और विसावदर स्टेशनों पर रूकेगी।
अतिरिक्त कोच –
6 दिनों के लिए दिनांक 26.02.2022 से लेकर 03.03.2022 तक जिन गाड़ियों में अतिरिक्त कोच लगेंगे उसका विवरण इस प्रकार हैः–
• ट्रेन नम्बर 19207/19208 पोरबंदर-सोमनाथ-पोरबंदर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त जनरल कोच।
• ट्रेन नम्बर 09513/09514 वेरावल-राजकोट-वेरावल पैसेन्जर ट्रेन में एक अतिरिक्त जनरल कोच।
• ट्रेन नम्बर 09522/09521 सोमनाथ-राजकोट-सोमनाथ पैसेन्जर ट्रेन में एक अतिरिक्त जनरल कोच।
इसके अलावा ट्रेन नम्बर 19119/19120 सोमनाथ-अहमदाबाद-सोमनाथ एक्सप्रेस ट्रेन में स्थाई रूप से दो अतिरिक्त जनरल कोच 22 फरवर, 2022 से लगाया जा रहा है।