माउंट आबू ।।
29 दिसंबर को होगा उच्च स्तरीय कवि सम्मेलन।।
डॉ कुमार विश्वास सजाएंगे शब्दो की महफिल।।
माउंट आबू शहर में 29 दिसंबर को शरद महोत्सव का आगाज होने जा रहा है जिसकी तैयारियां शहर में जोरों शोरों के साथ शुरू कर दी गई है। माउंट आबू का शरद महोत्सव की तैयारियों को लेकर नगर पालिका टूरिज्म विभाग और प्रशासन पूरी तरह से जुटे हुए नजर आ रहे हैं। शरद महोत्सव 2021 नगर पालिका आबू पर्वत, टूरिज्म विभाग के संयुक्त तत्वाधान में एवं प्रशासन के नेतृत्व में आयोजित होने जा रहा है माउंट आबू में 29 दिसंबर को शरद महोत्सव के आगाज के साथ ही शाम 7 बजे उच्च स्तरीय कवि सम्मेलन डॉ कुमार विश्वास के आयोजित होगा।
माउंट आबू शहर में 2 साल के बाद आयोजित होने जा रहा शरद महोत्सव में 29 दिसंबर की शाम 7:00 बजे डॉक्टर कुमार विश्वास के द्वारा आबू की खुली वादियों में एवं खुले आसमान में कुमार विश्वास के द्वारा शब्द की महफिल सजाई जाएगी।शाम 7 बजे कवि सम्मेलन में डॉ कुमार विश्वास के साथ मुमताज नसीम, अशोक चारण, रमेश मुस्कान व दिनेश बावरा अपनी अद्भुत एवं रंगारंग प्रस्तुतियां देंगे।
राजस्थानी वेशभूषा में नजर आएं, नाके पर तैनात कर्मचारी सैलानियों का राजस्थानी अंदाज में कर रहे है स्वागत।।
माउंट आबू शहर में एसडीएम अभिषेक सुराणा के द्वारा एक नया प्रयोग सैलानियों के लिए किया गया है। एसडीएम के नेतृत्व में नगर पालिका टोल नाके पर तैनात कर्मचारियों को राजस्थानी वेशभूषा के लिए साफा और कोटी दी गई है जिसमें पालिका टोल नाके पर समस्त तैनात कर्मचारी साफे और कोटी में नजर आएंगे। इन्हीं वेशभूषा में आने वाले टूरिस्ट का स्वागत करेंगे। समस्त कर्मचारियों के द्वारा आने वाले टूरिस्ट के गाड़ियों ओर बस पर विंटर फेस्टिवल के स्टीकर चिपकाए जा रहे है। ताकि आने वाले समस्त सैलानियों को यह ज्ञात रहे कि माउंट आबू में 29,30 और 31 दिसंबर को शरद महोत्सव आयोजित होने जा रहा है और इन शरद महोत्सव में सैलानी भी ज्यादा से ज्यादा भाग ले ले। इसके साथ ही आने वाली समस्त गाड़ियों में पेम्पलेट भी बांटे जा रहे हैं।
नगर पालिका आयुक्त रामकिशोर के निर्देश में एवं एईएन नवोदित सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में टीम के द्वारा शहर में शरद महोत्सव को ध्यान में रखते हुए नक्की मुख्य चौराया, गांधी वाटिका बगीचा, टोल नाका सहित समस्त सरकारी विभाग में लाइटिंग लगाना शुरू कर दी है। इसके अलावा पोलो ग्राउंड में वाहन के पार्किंग के लिए बैरिकेडिंग लगाना शुरू किया है ताकि कोई भी वाहन पोलो ग्राउंड के खेल मैदान में नहीं आ सके और ना ही खेल मैदान को नुकसान हो। इसके अलावा शरद महोत्सव के कार्यक्रम को लेकर पोलो मैदान में आज से झूले लग रहे है, ओर टेंट का कार्य चल रहा है। इसके अलावा शहर के मुख्य जगहों पर बैनर ओर होर्डिंग लगवाए जा रहे है, ताकि सैलानियों को होने वाले शरद महोत्सव का ध्यान रहे। इसके साथ ही शहर के समस्त फवारे भी शुरू करवाए है।
पर्यटन विभाग सहायक निदेशक सुमीता मीणा ने बताया कि 30 दिसंबर को शाम 7 बजे से आयोजित होने वाले कार्यक्रम में तेरह ताली, आदिवासी नृत्य, शिव वंदना, लोक नृत्य एवं गीत, लोकगीत(मांगणियार) कथक, गुजराती गरबा, चिरमी व लोक नृत्य, रास, कालबेलिया नृत्य रंगारंग प्रस्तुति की जाएगी जिसमें आने वाले कलाकार पाली, उपलागढ़, सुमेरपुर , भावनगर ,कालना ओर जोधपुर से आ रहे है
रिपोर्ट प्रहलाद पुजारी अंबाजी