06 मार्च, 2022 (रविवार) को भाणवड रेलवे स्टेशन से भाणवड रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म सं.1 पर बैठक व्यवस्था के साथ 16मी.X7मी. का कवरशेड, पूर्ण ऊँचाई का विस्तारित प्लेटफार्म सं.1, महिलाओं के लिए गैर वातानुकूलित प्रतीक्षालय, पूर्ण ऊँचाई का प्लेटफार्म सं.2, लालपुर जाम स्टेशन पर पूर्ण ऊँचाई का विस्तारित प्लेटफार्म सं.1 तथा दिव्यांगजन के लिए शौचालय, गोपजाम स्टेशन पर दिव्यांगजन के लिए शौचालय, बालवा स्टेशन पर दिव्यांगजन के लिए शौचालय तथा जाम जोधपुर स्टेशन पर दिव्यांगजन के लिए शौचालय का लोकार्पण श्रीमती पूनमबेन माडम, माननीया सांसद (लोकसभा-जामनगर) के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ। माननीया सांसद ने अपने संसदीय विस्तार के अंतर्गत आने वाले सभी स्टेशनों पर हो रहे विकास कार्यों के प्रति संतोष जताया।
इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक श्री मनोज गोयल के साथ मण्डल के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे। साथ हीं, भाणवड की जनता, रेलयात्री एवं मीडिया प्रतिनिधि भी मौजूद थे।