Breaking NewsLatest

बीइंग बन्ना ग्रुप की मुहिम के द्वारा धेर्यराज के इलाज के लिए 4,10,000 की मदद

सूरत, बीइंग बन्ना ग्रुप सूरत जो पांच साल से हर सामाजिक कार्य मे अग्रसर रहा है। अनाथालय, वर्द्धाश्रम, फुटपाथ, जहां जरूरतमंद को जरूरत होती है। वहा बीइंग बन्ना ग्रुप पहुच कर अपनी यथाशक्ति अनुसार उनकी मदद करते आया है। अब तीन महीने के धेर्यराज की मदद के लिए आगे आया है। SMA-1 की बीमारी से जूझ रहे 3 महीने के मासूम को 16 करोड़ की राशि का इंजेक्शन का खर्च भर इलाज करना होगा। यह जानकारी कानेसर निवासी राठौड़ राजदीपसिंह सुरेन्द्रसिंह के पुत्र की है। जो वर्तमान में गोधरा में रहते है और एक निजी कंपनी में काम करते है। आपने हाल ही में टीवी पर 16 करोड़ रुपये के इंजेक्शन की बात देखी होगी। धैर्यराज को ” एसएमए 1 ” नामक एक गंभीर बीमारी है। धैर्यराज के नाम पर इम्पेक्ट गुरु नाम के एक एनजीओ में खाता बनाया गया है और उनके खाते में चंदा इकट्ठा करने का काम शुरू किया गया है। समाज के सभी संगठन ने पूरे गुजरात मे एंव बीइंग बन्ना ग्रुप ने सूरत मे “धेर्यराज की मदद करें” की मुहिम चलाई। ओर सूरत के अलग अलग विस्तारो में से बीइंग बन्ना टीम द्वारा फण्ड एकत्रित किया गया। जो आज धेर्यराज के पिता श्री राजदीप सिंह के घर जा कर उन्हें अर्पण किया। साथ ही लोगो से सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर करवाए। बीइंग बन्ना ग्रुप को लोगो का बहुत साथ ओर सहयोग मिला। जिसके स्वरूप बीइंग बन्ना सूरत टीम द्वारा ऑनलाइन, चैक ओर कैश के जरिए 4 लाख 10 हजार धनराशि की धेर्यराज सिंह की मदद की गई।

GExpressNews | The latest news from India and around the world. Latest India news on Bollywood, Politics, Business, Cricket, Technology and Travel.

Related Posts

સુરત શહેર વરાછાના અધૂરા રીંગ રોડનું કામ શરુ કરી ઝડપી પૂર્ણ કરવામાં આવશે :- શિક્ષણ રાજ્ય મંત્રી: પ્રફુલભાઈ

સુરત, સંજીવ રાજપૂત: શિક્ષણ રાજ્ય મંત્રી પ્રફુલભાઈ પાનશેરીયાએ સુરત શહેરના વરાછા…

1 of 710

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *