सुप्रसिद्ध बॉलीवु़ड अभिनेत्री और समाज सेविका अनुक्षका दास जी ने गुजरात के सु प्रसिद्ध गुजरात के धार्मिक स्थलों पर दर्शन करके कोरोना जैसे महामारी में सबको सामना करने हिम्मत रखे ऐसी प्रार्थना की उन्हें द्वारका में श्री कृष्ण और सोमनाथ में महादेवजी के दर्शन करके अपना मन को शांति प्राप्त की उनको ये सब धार्मिक स्थलों में दर्शन की पूरी जानकारी और व्यवस्था हेमराज सिंह वाला जी. एकस्प्रेस के चेयरमेन ने की उनके साथ एकसुजिव इंटरव्यू में हेमराज सिंह वाला की बहुत सारी तारीफ की और उनको मुंबई अपने परिवार के साथ आमंत्रित किया है