Latest

डा.भास्कर शर्मा को प्रयागराज में मिला डा.जी.बी.सिंह मैमोरियल नेशनल अवॉर्ड 2023-डॉ शर्मा अब तक बना चुके हैं 30 दर्जन से अधिक विश्व रिकार्ड-डॉ शर्मा अब तक पा चुके हैं देश-विदेश से 62 दर्जन से अधिक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय अवार्ड – डॉ शर्मा लिख चुके हैं 13 दर्जन से अधिक पुस्तकें

रिपोर्टिंग आनंद गुरव सूरत

मुंबई: विश्व प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक व गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड सहित सैकड़ों वर्ल्ड रिकॉर्ड धारी व सैकड़ों पुस्तकों के लेखक सिद्धार्थनगर उत्तर प्रदेश के होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर भास्कर शर्मा को 9 अप्रैल 2023 को   प्रयागराज मैं माननीय न्यायमूर्ति हाईकोर्ट इलाहाबाद उत्तर प्रदेश के श्री शेखर यादव जी ने डॉक्टर भास्कर शर्मा को डॉक्टर जीबी सिंह मेमोरियल नेशनल अवॉर्ड मोमेंटो साल देकर सम्मानित कियाl

यह पुरस्कार  सिद्धार्थनगर उत्तर  प्रदेश के डॉ भास्कर शर्मा  होम्योपैथिक चिकित्सक जिन्हें उनके द्वारा होम्योपैथी में किए गए शोध कार्यों व उत्कृष्ट कार्यों  के लिए दिया गया है l

अभी हाल ही  में यूनाइटेड नेशन वेलफेयर फाउंडेशन अमेरिका द्वारा 19 मार्च को भी डॉक्टर भास्कर शर्मा को प्रशंसा पत्र के साथ एक लाख का पुरस्कार भी दिया गया हैl  बैक पीपुल काउंसिल महाराष्ट्र में भी एक लाख का पुरस्कार दे चुके हैंl

डॉ शर्मा को पूर्व राष्ट्रपति अमेरिका  डोनाल्ड ट्रंप जी द्वारा  प्रेसीडेंशियल एक्टिव लाइफ स्टाइल अवार्ड तथा प्रेसीडेंशियल यूथ फिटनेस अवॉर्ड विथ गोल्ड मेडल से भी नवाजा जा चुका है l पूर्व राज्यपाल उत्तर प्रदेश श्री राम नायक जी ने होम्यो एक्सीलेंस अवार्ड से भी नवाजा थाl डॉ शर्मा को पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव जी ने सर्जना पुरस्कार के साथ बीस हजार रुपए का पुरस्कार भी दे चुके  हैं l

डॉ शर्मा को पूर्व राज्यपाल असम डॉ भीष्म नारायण सिंह तथा पूर्व राज्यपाल मध्यप्रदेश डॉ महावीर भाई जी,पूर्व उपप्रधानमंत्री थाईलैंड  कॉर्न डब्बारंसी, काठमांडू नेपाल राष्ट्रपति  विद्या देवी भंडारी जी, न्यायमूर्ति हाईकोर्ट इलाहाबाद श्री रविंद्र सिंह जी ने भी होम्यो गौरव अवार्ड और गोल्ड मेडल से सम्मानित कर चुके हैं l

इसके अलावा डॉक्टर सैमुअल हैनीमैन इंटरनेशनल अवॉर्ड लंदन, वरिष्ठ होम्योपैथिक इंटरनेशनल अवॉर्ड सिंगापुर, डॉ एलेन इंटरनेशनल अवॉर्ड थाईलैंड, डॉक्टर कैंट इंटरनेशनल अवॉर्ड मलेशिया, ग्लोबल आइकॉन पर्सनैलिटी ऑफ होम्योपैथी दुबई, होम्योपैथी शिरोमणि इंटरनेशनल अवॉर्ड मस्कट, स्टार आफ होम्योपैथी अवॉर्ड लंदन, ग्लोबल एनवायरमेंटल अवार्ड  फिलीपींस, साहित्य रत्न अवॉर्ड  कनाडा, बेस्ट होम्योपैथी अवार्ड नाइजीरिया, ग्लोबल आईकॉन पर्सनालिटी  अवार्ड  अफ्रीका, इंटरनेशनल पीस अवॉर्ड इंडोनेशिया, डॉक्टरेट अवॉर्ड अल्जीरिया, होम्यो भूषण काठमांडू, होम्योपैथी श्री गोवा, होम्योपैथी रत्न, चिकित्सा रत्न सम्मान प्राप्त कर चुके हैंlडॉ भास्कर शर्मा ने दुनिया में सबसे बड़ी गुर्दे की पथरी को तथा दुनिया में सबसे अधिक गुर्दे की पथरी बिना ऑपरेशन होम्योपैथी औषधि द्वारा गलाने पर, दुनिया की सबसे बड़ी बच्चेदानी की गांठ बिना ऑपरेशन होम्योपैथी औषधि द्वारा गलाने पर

दुनिया में सबसे अधिक मरीज देखने ,दुनिया में सबसे अधिक निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाने,होम्योपैथी के जन्मदाता डॉक्टर हनीमैन जयंती पर ग्रामीण अंचल में लंबी मानव श्रृंखला बनाने हेतु,होम्योपैथिक औषधि द्वारा अधिकतम रोगियों  को गर्भाशय में गांठ को ठीक करने हेतु, वर्ष 2017 में बाल झड़ने वाले अधिकतम मरीजों की समस्या होम्योपैथी औषधि द्वारा दूर करने हेतु, होम्योपैथी के जन्मदाता के स्मारिका के लिए पोस्टर,छायाचित्र, पुस्तक, टिकट, सिक्का, अन्य सामग्री के लिए,

होम्योपैथिक औषधि से मानसिक रोगियों को ठीक करते हुए रोगी ना होने का एहसास कराने हेतु, होम्योपैथिक चिकित्सक के रूप में साहित्य की अधिकतम(51) पुस्तकों के लेखन हेतु, होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के विभिन्न विषयों पर अधिकतम (90) पुस्तकों के लेखन हेतु, अधिकतम नवजात बच्चों को मुफ्त परामर्श देने हेतु, खसरा नियंत्रण हेतु 3 विकासखंडों के सरकारी स्कूल के अधिकतम बच्चों को (15753) को मुफ्त दवा वितरण करने हेतु,

अधिकतम छात्रों (10000) को मुफ्त परामर्श देने हेतु, वर्ष 2017 में अधिकतम लड़कियों (11,000) को मुफ्त चिकित्सा परामर्श देने हेतु, डॉक्टर भास्कर शर्मा द्वारा लिखित होम्योपैथिक गीत को (1000) लोगों द्वारा गाने हेतु,वर्ष 2017 में मधुमेह के अधिकतम रोगियों को मुफ्त परामर्श देने हेतु ,

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी औषधि द्वारा महिलाओं सबसे बड़ी एडनेक्सल  सिस्ट को गलाने हेतु ,सबसे बड़ी गुर्दे की गांठ को बिना ऑपरेशन होम्योपैथी औषधि द्वारा गलाने हेतु दिया गया। इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में डॉ भास्कर शर्मा व होम्योपैथी का नाम दर्ज हो गया  ।

सम्मान पाने की खुशी में डॉक्टर सोनपा विश्वकर्मा डॉक्टर अनिल गुप्ता डॉक्टर नसीम अख्तर डॉ शशिकांत,डॉ महेंद्र शुक्ला डॉ अजीत डॉ सी एल यादव डॉ मनोज शर्मा डॉ विनोद प्रसाद डॉ वीरेंद्र त्रिपाठी डॉ बीके बजाज  आदि  लोगों ने बधाइयां दीl

GExpressNews | The latest news from India and around the world. Latest India news on Bollywood, Politics, Business, Cricket, Technology and Travel.

Related Posts

1 of 542

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *