Latest

GO SAFE CABS ने ड्राइवर भाइयों के लिए शुरू किया “मिशन आत्मनिर्भर कैब ड्राइवर” जो कैब ड्राइवर को।

 

रिपोर्टिंग आनंद गुरव सूरत

आत्मनिर्भर बनने में मदद करेगा।
GO SAFE CABS दे रहा है ड्राइवर को अपना फेयर तय करने की आजादी जिससे ड्राइवर अपना फेयर खुद तय करेंगे कमीशन से छुटकारा सिर्फ प्लेटफार्म फीस देना होगा लगभग 20-30 रुपए प्रति बुकिंग।प्रयागराज। एक समय था जब लोगों को एक जगह से दूसरे जगह जाने में काफी परेशानी होती थी। वही कैब कंपनियों के आ जाने से लोगों की जिंदगी काफी आसान हो गया है।

अब लोग आसानी से किसी जगह चले जाते है और चले आते है।यही कारण है कि आज मार्केट में कैब और उनके ड्राइवर्स की माँग बढ़ती जा रही है।हाल के महीनों में डीजल, पेट्रोल और सीएनजी की बढ़ते कीमत और दूसरा कैब कंपनियों के कमीशन जो 30-40% होगया है। ऐसे में कैब ड्राइवर्स की कमाई ना के बराबर होती है ड्राइवर अपनी गाड़ी की EMI तक नहीं दे पा रहा है।

कैब कंपनियों ने अपने कमीशन तो बढ़ा दिए लेकिन राइड के फेयर नही बढ़ा रही है। कभी-कभी पैसेंजर्स के साथ झगड़े भी होजाते हैं जिसके कारण ड्राइवर खुद को असुरक्षित भी महसूस करता है यही कारण है कि पिछले काफी समय से कैब ड्राइवर्स परेशान है और आए दिन हड़ताल करने के बाद भी इनकी समस्या का कोई हल नहीं निकल पाता है।इन सभी समस्याओं को देखते हुए प्रयागराज का एक स्टार्टअप GO SAFE CABS जो कि पिछले 2 साल से वाराणसी
और प्रयागराज में काम कर रहा है उसके संस्थापक Mr. Santosh Kumar Soni है जो कि खुद एक कैब ड्राइवर रहचुके है वो एक मिशन शुरू करने जा रहे है जिसका नाम है “मिशन आत्मनिर्भर कैब ड्राइवर" ये एक ऐसा मिशन है जो कैबड्राइवर को आत्मनिर्भर बनने में मदद करेगा।

वर्त्तमान में 500 से ज़्यादा कैब ड्राइवर GO SAFE CABS कम्पनी केसाथ काम कर रहे हैं। जिससे लोगों को काफी बढ़िया टैक्सी सुविधा मिल रही है।कैब सर्विस के इतिहास में पहली बार GO SAFE CABS कम्पनी ने ड्राइवर के लिए इतनी बड़ी सेवा की शुरुआत की है।
जल्द ही पूरे भारत में मिशन आत्मनिर्भर कैब ड्राइवर की शुरुआत करने जा रही हैं, मिशन आत्मनिर्भर कैब ड्राइवर केअंतर्गत सभी ड्राइवर भाइयों को कमीशन की जगह प्लेटफॉर्म फीस चुकाना होगा जो 20-30 रुपए प्रति बुकिंग रखा गया है और ड्राइवर को अपना फेयर तय करने की आजादी भी दी जाएगी।

जिससे ड्राइवर अच्छी-खासी कमाई कर पाएंगे।ड्राइवर भाइयों की सुरक्षा के लिए भी कई बड़े कदम उठाए जाएंगे जैसे पैसेंजर वेरीफिकेशन जो की बहोत जरूरी हो गयाहै और GO SAFE CABS ने ड्राइवर और पैसेंजर की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए कई ऐसे कदम है जिन पर GO
SAFE काम कर रहा है समय आने पर जानकारी दी जाएगी। GO SAFE CABS जल्दी ही पूरे भारत में अपना मिशनशुरू करने जा रही है अनुमान है की जनवरी 2023 से ड्राइवर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी।

website and social media Link :-

Website: www.gosafecabs.com
Facebook: https://m.facebook.com/gosafecabs/

GExpressNews | The latest news from India and around the world. Latest India news on Bollywood, Politics, Business, Cricket, Technology and Travel.

Related Posts

ગુજરાત વિધાનસભાના અધ્યક્ષની અધ્યક્ષતામાં ઉત્તર બુનિયાદી વિદ્યાલયનો સુવર્ણ જયંતિ સમારોહ યોજાયો

એબીએનએસ, પાટણ: વિધાનસભાના અધ્યક્ષ શંકરભાઈ ચૌધરીની અધ્યક્ષતામાં ગંગાપુરા ખાતે…

મુખ્યમંત્રીની અધ્યક્ષતામાં રાજ્યની નવરચિત ૯ મહાનગરપાલિકાઓની એક દિવસીય કાર્યશાળા યોજાઇ

ગાંધીનગર, સંજીવ રાજપૂત: મુખ્યમંત્રીએ રાજ્યમાં તાજેતરમાં રચાયેલી ૯ મહાનગરપાલિકાના…

1 of 570

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *