कपिल पटेल द्वारा अहमदाबाद
आदिगुरु पंकज चरण दास की 106वीं जयंती के अवसर पर गुरु पंकज चरण ओडिसी शोध संस्थान द्वारा रवींद्र मंडप में तीन दिवसीय गुरु पंकज उत्सव एवं माहारी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। शाम की शुरुआत कलाकार आद्याशा मिश्रा के प्रदर्शन से हुई। उनकी तैयारी में ‘यज्ञसेनी’ नृत्य प्रदर्शन भी शामिल था, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। नृत्य कलाकार आद्याशा मिश्रा ने अपनी अनूठी शैली से दर्शकों का मन मोह लिया। आद्याशा मिश्रा के नृत्य से दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।
शाम के मुख्य अतिथियों में गुरु दुर्गा चरण रणबीर के पूर्व विधायक, प्रियंका फाउंडेशन की अध्यक्ष रोजलिन पट्टाशनी मिश्रा, गुरु केलुचरण महापात्र ओडिसी अनुसंधान केंद्र की अनुजा तारिणी मिश्रा, संस्था के अध्यक्ष बटकृष्ण त्रिपाठी और संपादक शरत दास शामिल थे। इस अवसर पर धीरज कुमार महापात्रा को वीणाकर सम्मान, मिचली चिंतारा को वाखुनी सम्प्रदा सम्मान, गुच्छ बुधनाथ स्वैन को माडेली सम्मान तथा कोलकाता की नृत्यांगना श्रीपंडा बोस को नचुनी सम्प्रदा सम्मान से सम्मानित किया गया।