29 अप्रैल, 2023 शनिवार को भावनगर स्टेट की राजकुमारी साहेबा सुश्री बृजेश्वरी कुमारी गोहिल ने रेल म्यूजियम का दौरा किया। भावनगगर मंडल द्वारा प्रस्थापित रेल म्यूजजियम में करीब एक शतक पूर्व से रेल गाड़ियों के संचालन में उपयुक्त सभी विभागों के साधनों, मशीनरी, टेक्नोलॉजी, पद्धती एवं दस्तावेजी रखरखाव इत्यादी के नमूने बहुत हीं बेहतरीन तरीके से प्रदर्शित किये गये हैं।
जिसके अंतर्गत रेलवे के विभिन्न विभागों जैसे कि वाणिज्य, सिग्नलिंग, इंजिनियरिंग, बिजली तथा परिचालन विभागों के पूर्व में गाड़ी संचालन में उपयोग में आने वाली महत्वपूर्ण वस्तुओं की प्रदर्शनी से वे प्रभावित हुईं। रेल संचालन की मीटर गेज से लेकर, छोटी गाड़ियों से लेकर आज हाई स्पीड वंदे भारत जैसी गाड़ियों के संचालन की यात्रा की झांकी इस रेल म्यूजियम के माध्यम से भावनगर की जनता खासकर युवा वर्ग को करवायी जा सकती है।
प्रदर्शित रेल ऑपरेशन के साधन जैसे कि सिग्नल तथा इंटरलॉकिंग के बारे में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री माशूक अहमद द्वारा गहराई से विस्तृत जानकारी दी गई, जिसमें कुछ महत्वपूर्ण पद्धतियां वर्तमान में भी प्रवर्तमान हैं। अतः रेल संचालन की संरक्षा, सुरक्षा सुनिश्चित करने की फूल प्रुफ पद्धतियों की जानकारी लेकर वे प्रभावित हुईं एवं प्रशंसा की।
राजकुमारी सुश्री बृजेश्वरी कुमारी गोहिल ने विदेशों में जाकर पुरातत्व, इतिहास, विरासत संरक्षण में उच्च डिग्री हासिल किया है। बचपन से हीं उन्हें विरासत के क्षेत्र में दिलचस्पी रही है। इस कारण उन्होंने रेल म्यूजियम में काफी दिलचस्पी दिखाई है। भावनगर की जनता को रेलवे द्वारा स्थापित रेल म्यूजियम के माध्यम से रेलवे की विरासत की जानकारी देने एवं उनको प्रोत्साहित करने में योगदान देने हेतु उन्होंने काफी उत्साह दिखाया।