Latest

राजस्थान राजपूत समाज का राष्ट्र नायक दुर्गादास राठौड़ की जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन

राजस्थान क्षत्रिय राजपूत समाज सूरत द्वारा राष्ट्रनायक वीर दुर्गादास राठौड़ की जयंती के उपलक्ष मे रक्तदान दान शिविर एंव फ्री मेगा शिविर हेल्थ चेकअप का आयोजन समाज भवन पाण्डेसरा पर रखा गया, राजस्थान राजपूत समाज के अध्यक्ष विक्रम सिंह शेखावत ने बताया की आजादी के अमृत महोत्सव काल में दुर्गादास राठौड़ को नमन करते है, उनकी जयंती के उपलक्ष मे मेगा शिविर का आयोजन किया गया, और उन्होंने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है।

नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी।

जिसमे बीजेपी के छोटू भाई पाटील, बीजेपी सूरत महामंत्री प्रदीप सिंह राजपूत, करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राज शेखावत, जयपाल सिंह वाला, डॉ. एस एस चौहान, कनक सिंह परमार, अजित सिंह सचिन, शैलेन्द्र सिंह राजपूत, दिलीप सिंह राजपूत, भेरू सिंह चुण्डावत, प्रताप सिंह झाला, महेंद्र सिंह चुण्डावत, रतन सिंह चौहान, किशन सिंह झाला, शम्भू सिंह भैसाना, नरपत सिंह चुण्डावत, भारत सिंह रेवड़िया, भंवर सिंह पीथलपूरा, देवी सिंह वाघेला, इन्द्र सिंह ओबरा, विक्रम सिंह भाटी एंव समाज वशिष्ठ एंव गणमान्य लोग उपस्थित रहे है, युवाओं ने काफ़ी संख्या मे बढ़चढ़ कर रक्तदान मे हिस्सा लिया,

GExpressNews | The latest news from India and around the world. Latest India news on Bollywood, Politics, Business, Cricket, Technology and Travel.

Related Posts

જામનગરમાં પોલીસ સુરક્ષા સેતુ સોસાયટી અને જીનિયસ ક્લબના સંયુક્ત ઉપક્રમે મહિલા સ્વરક્ષણ તાલીમનું આયોજન કરાયું

જામનગર, સંજીવ રાજપૂત: પોલીસ અધિક્ષક પ્રેમસુખ ડેલુના માર્ગદર્શન હેઠળ જામનગરમાં…

સરકારી આયુર્વેદ હોસ્પિટલ પોપટપુરા ખાતે વિશ્વ યોગ દિવસની ઉજવણી અંતર્ગત યોગાભ્યાસ કાર્યક્રમ યોજાયો

ગોધરા, વિનોદ રાવલ,એબીએનએસ: આરોગ્ય અને પરિવાર કલ્યાણ વિભાગ ગુજરાત રાજ્ય અને…

1 of 607

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *