Latest

निशुल्क राशन किट वितरण मुहिम जारी, 15 परिवारों से बढ़ा कर किए 21 पात्र परिवार- प्रिया असीजा

भिवानी। अपनी मुहिम में एक कदम और आगे बढ़ते हुए यूथ अनबीटेबल सोशल वेलफेयर सोसाइटी और राष्ट्रीय पंजाबी महासभा ने रविवार को 21 विधवा व जरूरतमंद परिवारों को राशन किट वितरित की।
यूथ अनबीटेबल सोशल वेलफेयर सोसाइटी की प्रेसिडेंट व राष्ट्रीय पंजाबी महासभा की जिला अध्यक्षा प्रिया असीजा ने बताया कि विधवा व जरूरतमंद परिवारों को एक साल तक हर महीने निशुल्क राशन देने की कड़ी में इस महीने के कार्यक्रम का आयोजन कृष्णा कॉलोनी के माल गोदाम रोड स्थित श्री हनुमान मंदिर में किया गया, जिसमें उन्होंने अपनी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए चयनित 21 पात्र परिवारों को निशुल्क राशन किट वितरित की। कार्यक्रम की शुरुआत मंदिर में दीप प्रज्वलन के साथ की गई।

कार्यक्रम में एडवोकेट राकेश कटारिया,समाजसेवी देवराज महता,समाजसेवी संदीप अरोड़ा व राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के शहरी प्रधान अमित महता बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।
प्रिया असीजा व उनकी टीम ने सभी मुख्य अतिथियों को फूल मालाएं देकर उनका स्वागत किया।

संस्था की अध्यक्ष प्रिया असीजा ने बताया कि उनकी संस्था पिछले काफी समय से समाज सेवा के क्षेत्र में अनेकों कार्य करती आ रही है उन्होंने यह भी बताया कि इन 21 पात्र परिवारों को 1 साल तक निशुल्क राशन किट देने के साथ-साथ वो महिलाओं की आंतरिक स्वच्छता के क्षेत्र में भी 2015 से कार्य करती आ रही हैं।

उनकी इस मुहिम की सराहना करते हुए राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के शहरी प्रधान अमित महता ने भी उनके आगामी कार्यों में पूरा सहयोग देने की बात कही। वहीं समाजसेवी संदीप अरोड़ा ने भी उनकी संस्थाओं के सभी कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की।

कार्यक्रम के दौरान संस्था के मुख्य कार्यकारिणी सदस्य गुलशन असीजा, तृप्ता,मंजू कथूरिया, डॉ मीनाक्षी,अनीता शर्मा व महिला विंग सचिव शालू अरोड़ा के साथ साथ मोहन सेहरा, श्याम जुनेजा,चंद्रभान, मनित महता, बादल मदान व संजय धमीजा भी विशेष तौर पर मौजूद रहे।

रिपोर्ट सत्यम नागपाल हरियाणा

GExpressNews | The latest news from India and around the world. Latest India news on Bollywood, Politics, Business, Cricket, Technology and Travel.

Related Posts

કેન્દ્રીય મંત્રી ડૉ. મનસુખ માંડવિયા તા. ૧૫ સપ્ટેમ્બર, રવિવારના રોજ રાજકોટ તથા સુરેન્દ્રનગર જિલ્લાના પ્રવાસે

ડૉ. મનસુખ માંડવિયા ગુજરાતના રાજકોટમાં પશ્ચિમના રાજ્યો/કેન્દ્રશાસિત પ્રદેશો સાથે…

1 of 553

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *