सर्व जागरूक संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ पायल रावत ने आज़ादी के अमृत महोत्सव व हर घर तिरंगा अभियान के तहत रविवार को 2758 सेक्टर 7/ A ग्रीन पार्क में किरण क्लासेस की फाउंडर द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न आयु वर्ग के 40 बच्चों ने भाग लिया ।
मुख्य अतिथि के रूप में रिटायर्ड डी.एस.पी. के के.एस. बाली जी, सम्माननीय अतिथि(Guest of honor) महेन्द्र सिंह ( Chief Union President Thomson Press) थे । साथ सहभागी गोल्डी बरेजा जी तथा नवीन चेची जी( समाज सेवी ) भी मौजूद रहे।
सर्व जागरूक संगठन की टीम के मुख्य रूप से किरण बजाज जिला अध्यक्ष women cell , राजू गावरी जी, दिशा चावला जी मौजूद रहे।
कुल नौ विजेता घोषित किए गए 1 से 6 वर्ष के बच्चों में लवप्रीत सिंह प्रथम, आरव बजाज द्वितीय व बानी शर्मा तृतीया पुरस्कार के विजेता रहे।
7 से 14 वर्ष के बच्चो में गुरुप्रीत सिंह प्रथम , अक्षिता द्वितीय व मौलिक शर्मा तृतीय स्थान पर विजयी रहे।
14 से ऊपर के बच्चों में अदीति प्रथम, रुबीना द्वितीय, स्नेहा तृतीय स्थान पर रही।
K.S. Bali जी ने बच्चों के कार्य से प्रसन्न होकर छोटे बच्चों को 500-500 रुपए इनाम में दिए । बच्चों को सर्वजागरूक संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. पायल रावत की तरफ से सर्टीफीकेट व मैडल प्रदान किए गए व माननीय अतिथि को पुष्प गुच्छ व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया और आगे भविष्य मैं साथ देने का भी आश्वासन दिया गया ।
रिपोर्टर सत्यम नागपाल फ़रीदाबाद हरियाणा